MP: आईपीएस अफसर के दोनों बेटे अब आईएएस, दोनों की एक ही रैंक

भोपाल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसएसी) ने मंगलवार को सिविल सर्विसेस मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। एमपी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आईपीएस अफसर का दूसरा बेटा भी आईएएस अफसर बनने जा रहा है। इसके साथ ही एक और बड़ी उपलब्धि ये है कि दोनों बेटों ने एक ही रैंक हासिल की है। 
मध्य प्रदेश में रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं मुकेश जैन। आईपीएस मुकेश जैन के दो बेटे हैं अर्थ जैन और अयान जैन। अर्थ जैन पहले ही आईएएस अफसर हैं और उज्जैन में एसडीएम के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अर्थ जैन के छोटे भाई अयान जैन ने पिछली बार भी यूपीएससी क्रैक कर ली थी। उनकी 72वीं रैंक आई थी। अयान ने एक बार फिर यूपीएसएसी दी। इस बार उनकी 16वीं रैंक आई है। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके बड़े भाई अर्थ जैन की भी यूपीएससी में 16वीं रैंक आई थी। इस प्रकार यूपीएससी के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि दो सगे भाइयों को एक ही रैंक प्राप्त हुई हो। इसके साथ ही दोनों भाइयों के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है। एमपी के आईपीएस अफसरों के परिवार में ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों बेटों ने आईएएस बनने में सफलता हासिल की हो। बताया तो यह भी जा रहा है कि संभवत: देश में ऐसा पहली बार ही हुआ है कि आईपीएस परिवार के दोनों बेटे आईएएस बनने में सफल रहे हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles