MP board: 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट, दसवीं में अनुष्का , 12वीं में अंशिका टॉपर
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार शाम 4 बजे कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी रिजल्ट जारी किया जा रहा है। 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी को शुरू होकर 28 फरवरी 2024 तक चली थी। 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च को समाप्त हो गई थी। इस साल 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 छात्र-छात्राएं और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पिछले साल एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट 55.28% और 10वीं कक्षा के परिणाम 63.29% रहे थे।
10वीं में अनुष्का तो 12वीं में अंशिका और मुस्कान टॉपर
दसवीं कक्षा में नैनपुर मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया। उन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए। 12वीं में विज्ञान गणित समूह में रीवा की अंशिका मिश्रा प्रथम स्थान पर रहीं। उन्हें 500 में से 493 अंक मिले। वाणिज्य समूह में मुस्कान डांगी 493 अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं, जो कि सरस्वती शिशु मंदिर सिरोज विदिशा से हैं। आर्ट्स में शाजापुर कालापीपल के जयंत यादव ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 487 अंक प्राप्त किए। हायर सेकेंडरी में 64.4 प्रतिशत बच्चे पास हुए। जबकि हाईस्कूल में 58 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं।
इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है। उत्तीर्ण छात्रों का परीक्षाफल 54.35% तथा उत्तीर्ण छात्राओं का परीक्षाफल 61.88% रहा है। मंडल की वर्ष 2024 हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित मानसिक विकलांग, नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी घोषित किए गए। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 41.69% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 37.86% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 40.29% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।
12वीं के सितारे
विज्ञान गणित समूह में रीवा की अंशिका मिश्रा प्रथम स्थान पर रहीं। उन्हें 500 में से 493 अंक मिले। जीव विज्ञान समूह अंजुम खान छपरा शिवानी 487 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं। वाणिज्य समूह में मुस्कान डांगी 493 अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं, जो कि सरस्वती शिशु मंदिर सिरोज विदिशा से हैं। कृषि समूह में विनय पांडे पहाड़ी खेड़ा पन्ना से 480 अंक लेकर पहले स्थान पर रहे, ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में नंदिनी बलगम कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल समनपुरा डिंडोरी 464 अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं।
10वीं टॉपर की लिस्ट
1 अनुष्का अग्रवाल, मंडला 495/500
2 रेखा रेबारी, कटनी 493/500
3 इश्मिता तोमर, आगर मालवा 493/500
4 स्नेहा पटेल, रीवा 493/500
5 सौरभ सिंह, सतना 492/500
6 सौम्या सिंह, रीवा 491/500
7 जोयल रघुवंशी, विदिशा 491/500
8 अंकिता उरमलिया, जबलपुर 491/500
9 खुशबू कुमारी, मंडला 491/500
10 प्रगति असाटी, दमोह 490/500
11 श्रुति तोमर, मुरैना 490/500