MP: कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त BJP नेता पर FIR: पकड़ा छोटे भाई की पत्नी का ब्लाउज, गाली-गलौज करते Video Viral

इंदौर। केश और शिल्पी आयोग के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ राऊ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला उनके छोटे भाई की पत्नी संगीता वर्मा ने दर्ज करवाया है। जिसमें नंदकिशोर वर्मा पर बदसलूकी और गाली-गलौज के आरोप लगाए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, विवाद यश ढाबे से जुड़ा है, जिसे लेकर नंदकिशोर वर्मा का अपने भतीजों और भाई की पत्नी से लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि हाल ही में वह अपने बेटे के साथ ढाबे पर सफाई के लिए पहुंची थीं। इस दौरान नंदकिशोर वर्मा ने संगीता वर्मा का ब्लाउज पकड़कर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें गाली देते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना के बाद राऊ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 351(2) और 115(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ सकता है, क्योंकि नंदकिशोर वर्मा कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखते हैं।

Exit mobile version