MP: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एसएन मिश्रा एसीएस गृह, सुलेमान कृषि आयुक्त, संदीप यादव को स्वास्थ्य विभाग की कमान
भोपाल। राज्य शासन ने आज मंत्रालय में उच्च पदस्थ अधिकारियों में फेरबदल किया है। राजेश राजोरा को सीएम सचिवालय में पदस्थ किए जाने के बाद गृह विभाग एस एन मिश्रा को सौंपा गया है। उन्हे परिवहन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया गई। मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ्य विभाग से हटा कर कृषि आयुक्त बनाया गया है। जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव अब स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े सचिव जनसंपर्क भी होंगे। उन्हे मध्यम का प्रभार भी दिया गया है। दीपाली रस्तोगी को प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बनाया गया है।
कुल दस आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना की गई है। सूची इस प्रकार है