अशोकनगर. मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से चोरी का अजब-गजब मामला सामने आया है। जिला अस्पताल के मानसिक कक्ष ओपीडी से 8400 टैबलेट चोरी हो गई। इनका अच्छी नींद और चिंता मुक्त करने में उपयोग होता था। इस मामले में सिविल सर्जन ने तुरंत कार्रवाई की है। उन्होंने नर्सिंग ऑफिसर सहित 3 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। साथ ही चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। मामले की जांच के लिए टीम भी गठित की गई है।
दरअसल, जिला अस्पताल में मानसिक तनाव से पीड़ित मरीजों के लिए मन कक्ष ओपीडी क्रमांक 01 संचालित होता है। मंगलवार की रात्रि में करीब 6000 एल्प्राजोलाम, 1200 लोराजीपाम और डाईजीपाम 1200 की टैबलेट चोरी की घटना घटित हुई। इसकी जानकारी मिलते ही सीएमएचओ का एक्शन देखने को मिला।
जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ अलका त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ भूपेन्द्र सिंह शेखावत के सामने चोरी का मामला सामने आया। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए मन कक्ष के नर्सिंग आफीसर शाहिद खान मंसूरी, दिव्या तिवारी, डॉ राममोहन गुर्जर और सुरक्षा गार्ड सिगमा कंपनी पर एक्शन लिया है। उनको कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
थाने में एफआईआर दर्ज, जांच दल गठित
इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग मैं हड़कंप मच गया है। यह दवाई कहां गई यह बड़ा सवाल उठ रहा है? हालांकि इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग में कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी तीन दिन में जांच कर प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।