MP: भोपाल में AIG प्रतिभा त्रिपाठी की हार्ट अटैक से मौत

Bhopal। भोपाल में पदस्थ AIG (असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) प्रतिभा त्रिपाठी की सोमवार को मौत हो गई। वे मेडिकल चेकअप कराकर इंदौर से भोपाल लौट रही थीं, तभी रास्ते में करीब 1 बजे उन्हें देवास जिले के सोनकच्छ के पास कार्डियक अरेस्ट हुआ। प्रतिभा महिला सेल में पदस्थ थीं।
भोपाल में पंखे से लटकी मिली MBBS की छात्रा
भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज में MBBS फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह हॉस्टल के रूम से उसका शव बरामद किया गया। खजूरी थाने के टीआई नीरज वर्मा ने बताया कि रानी मोरे (22) पुत्री देवी सिंह मोरे मूल रूप से धसलगांव तहसील झिरन्या भसल जिला खरगोन की रहने वाली थी। चिरायु मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 14 में रहती थी।