MP: उच्च शिक्षा विभाग में 227 सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीडा अधिकारियों की परिवीक्षा अवधि समाप्त
भोपाल । राज्य शासन ने आज उच्च शिक्षा विभाग में 227 सहायक प्राध्यापक, ग्रंथपाल और क्रीडा अधिकारियो की परिवीक्षा अवधि समाप्त होने संबंधी आदेश जारी किए हैं।इनका चयन 2018में हुआ था।