Gwalior: खराब सड़क का सवाल सुनकर भड़के मंत्री तुलसीराम सिलावट..

ग्वालियर. इस समय पूरे देश भर में चर्चित ग्वालियर की महल रोड माननीयों के लिए भी मुसीबत बन गई है. ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जब इस रोड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, तो उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया और वह भागते नजर आए. ग्वालियर के पत्रकारों द्वारा मंत्री को गिरने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

10 दिनों में 15 बार धंसी सड़क
दरअसल, ग्वालियर में साढ़े चार करोड़ की लागत में बनी चेतकपुरी महल रोड इस समय पूरे देश भर में सुर्खियां बटोर बटोर रही है, क्योंकि यह रोड पिछले 10 दिनों में तकरीबन 15 बार धंस चुकी है. इस रोड को बनाए हुए अभी एक महीना बीता है. जब भी ग्वालियर में बारिश हो रही है, उसके बाद यह रोड धंस जाती है. पहली बार जब यह रोड धंसी तो अंदर गुफा जैसी निकल आई. उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो पूरे देशभर में ये रोड वायरल हो गई.

बचते नजर आए प्रभारी मंत्री
ग्वालियर के प्रभारी मंत्री जब तुलसीराम सिलावट ग्वालियर पहुंचे तो उन्होंने शहर की सभी रोड का निरीक्षण किया, लेकिन वह चेतकपुरी महल रोड पर निरीक्षण करने के लिए नहीं पहुंचे. उसके बाद उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया और उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया. सवालों के दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट भागते नजर आए. जब पत्रकारों ने कहा कि महल रोड का निरीक्षण करने के लिए क्यों नहीं जा रहे? तो उनका सिर्फ एक ही जवाब था कि मैं जाऊंगा, लेकिन कब जाऊंगा, यह पत्रकारों को नहीं बता रहे थे और पत्रकारों की जवाब देने से बचते रहे. पत्रकारों से बातचीत करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

4 इंजीनियर्स सस्पेंड
आपको बता दें कि प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की निरीक्षण के बाद अभी तक इस मामले में चार इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस महल रोड का निरीक्षण करने के लिए भोपाल से भी शासन ने टीम भेजी है. टीम अपनी जांच के बाद रिपोर्ट शासन को सबमिट करेगी.

Exit mobile version