Love jehad : पूर्व मंत्री का आरोप -मंत्री कर रहे लव जिहाद को फंडिंग…!

भोपाल। लव जिहाद को लेकर भोपाल में किए गए प्रदर्शन के बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने नेता और मंत्रियों पर लव जिहाद की फंडिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के मामले में फंडिंग हो रही है। जानकारी मिली है कि मंत्री इसकी फंडिंग कर रहे हैं।

इतने बड़े-बड़े होटल, फार्महाउस कैसे सब हो रहा था। इस मामले में भाजपा के नेता और मंत्री का हाथ है। सरकार जांच करेगी नहीं। अगर जांच करे तो सब सामने आएगा। इसके पहले कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने भी इसी मामले में पुलिस कमिश्नर को शिकायत कर जांच की मांग की है।

पुलिस कमिश्नर को सौंपा मनोज शुक्ला ने ज्ञापन

उधर, लव जिहाद के मामले में पुलिस द्वारा मुख्य आरोपियों पर कार्यवाही न करने के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने साथियों के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और कार्यवाही करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया जिसमें एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर शारीरिक शोषण करना, मारपीट करना व उनकी वीडियो ग्राफी कर वायरल करना जैसे काम हो रहे हैं, इन सब घिनौनी साजिशों के पीछे कौन है? आखिर वर्षों से सरकारी जमीन पर क्लब बनाकर यह अश्लील कार्य कौन कराते रहे हैं?
राजधानी में सरकार की नाक के नीचे लड़कियों को किनके इशारे पर हथाईखेड़ा डैम स्थित क्लब 90 पर ले जाया जाता था? आखिर किसके संरक्षण में रहकर ये सब कार्य किए जा रहे थे? इतने बड़े स्तर पर ऐसा कार्य एक संगठित एवं संरक्षित गिरोह द्वारा किया जा रहा है पर इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं हुई?

शुक्ला ने कहा कि लव जिहाद वाले मामले में पुलिस छोटी मछलियों को फंसाकर मामले को रफा-दफा करना चाहती है क्योंकि बड़ी मछली का संरक्षण सरकार में बैठे एक बड़े मगरमच्छ द्वारा किया जा रहा है।

भाजपा ने किया पलटवार
पीसी शर्मा के आरोप पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ और भ्रम की सियासत करती है। कांग्रेस सबूत पेश करे, सरकार भी साथ देगी। इस स्तर की राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस का आधार सिर्फ तुष्टिकरण ही है।

Exit mobile version