Jabalpur: SDM का ड्राइवर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ड्राइवर सस्पेंड-SDM को हटाया

जबलपुर। लोकायुक्त पुलिस ने शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुनील कुमार पटेल है, उसने एक केस के संबंध में एसडीएम से कहकर शिकायत को रफा-दफा करने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ।

लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने एसडीएम नदीमा शीरी को हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया है। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा का प्रभार सौंपा है। वहीं, ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। उसकी तैनाती कुंडम में रहेगी।

SDM के कैबिन में हुई लेन-देन की बात

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शहपुरा भिटौनी निवासी संग्राम सिंह ने शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार रात को ड्राइवर को धनवंतरी नगर चौक से गिरफ्तार किया है। शिकायत के मुताबिक रिश्वत के रुपए की बात एसडीएम नदीमा शीरी के कैबिन में हुई थी, और उनके कहने पर ही ड्राइवर ने रुपए मांगे थे।

img 20241217 2324044359364507575759445

संग्राम सिंह के रिश्तेदार की गांव में एक एकड़ जमीन है। वहां बासमती धान की बोरियों को रखा गया था। बीते दिनों शहपुरा तहसीलदार ने निरीक्षण करते हुए धान का पंचनामा बनाया। करीब एक सप्ताह पहले एसडीएम शहपुरा की कोर्ट से कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

जवाब देने के लिए जब संग्राम सिंह शहपुरा एसडीएम कोर्ट पहुंचे और उनके ड्राइवर सुनील पटेल से मिले थे। उसने संग्राम से कहा कि मामले को रफा-दफा किया जा सकता है। तीन लाख रुपए देने पड़ेंगे। इसके बाद संग्राम सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की। एसपी के निर्देश पर शिकायत की जांच की गई और सही पाया।

जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया कि एसडीएम के चालक सुनील पटेल ने संग्राम सिंह को रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए देने के लिए धनवंतरी चौक बुलाया। जैसे ही चालक ने रिश्वत के रुपए लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने रिश्वत में एसडीएम के शामिल होने की भी बात बताई है। इसकी भी जांच की जा रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles