IPS : वरिष्ठ अधिकारी जी. वेंकटरमण को तमिलनाडु का प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया गया

चेन्नई। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और पुलिस महानिदेशक (प्रशासन) जी. वेंकटरमण को तमिलनाडु पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/पुलिस बल प्रमुख (एचओपीएफ) का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने रविवार (31 अगस्त, 2025) को आदेश जारी कर उन्हें वर्तमान डीजीपी शंकर जीवाल की सेवानिवृत्ति के बाद शीर्ष पद का प्रभारी बनाया, जिन्हें अग्निशमन आयोग के अध्यक्ष के रूप में तैनात किया गया है।
1994 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री वेंकटरमन, प्रकाश सिंह मामले में सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देश के अनुपालन में नियमित अधिकारी की नियुक्ति होने तक डीजीपी/एचओपीएफ के पद पर बने रहेंगे।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles