MP: सीधी में गर्भवतियों ने मांगी थी सड़क, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा- क्या डंपर लेकर पहुंच जाएं?
भाजपा सांसद बोले- डिलीवरी डेट बताओ, पहले ही उठवा लेंगे

भोपाल। सीधी जिले में खराब सड़क को लेकर 8 गर्भवती महिलाओं के मोर्चा खोलने पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी ने एक पोस्ट डाल दी तो क्या हम सड़क बनाने के लिए डंपर लेकर वहां पहुंच जाएंगे? सीमेंट कांक्रीट का प्लांट लेकर पहुंच जाएंगे। ये संभव नहीं है। वहीं भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने इनकी अगुवाई कर रही बघेली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू से कहा कि हर डिलीवरी की एक्सपेक्टेड डेट होती है। उसके एक हफ्ते पहले ही उठवा लेंगे।

screenshot 20250711 2323427668045613416605426

बता दें कि 9 माह की गर्भवती लीला साहू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपने गांव की कच्ची और कीचड़ भरी सड़कों की समस्या उठाई थी। उन्होंने बताया कि खराब सड़क के कारण अस्पताल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लीला एक साल से गांव में पक्की सड़क की मांग कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मदद की गुहार लगाई।

पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा…
पीडब्ल्यूडी कौनसी सड़क बनाएगा, इसकी एक प्रक्रिया
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि सीधी में एक लीला साहू हैं तो सोशल मीडिया पर डिमांड आ गई। ऐसे तो ना जाने कितने लोग हैं, जिनकी डिमांड है तो आपको क्या लगता है? पीडब्ल्यूडी का बजट इतना होता है? या किसी भी विभाग के पास इतना पैसा होता है? किसी ने एक पोस्ट किसी जगह पर डाल दी और हम सड़क बनाने पहुंच जाएंगे। पीडब्ल्यूडी कौन-सी सड़क बनाएगा। कौन-सी नहीं बनाएगा। यह प्रक्रिया भी संविधान के तहत, कानून के तहत तय हुई है।

लोगों को कठिनाइयां, हर विभाग की अपनी सीमाएं
मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि राज्यों ने उस पर भी चीजें तय कर रखी है कि अगर वह ग्रामीण क्षेत्र है तो कौन सड़क बनाएगा? ऐसे अलग-अलग चीजें हैं। मैं इससे इनकार नहीं करता कि लोगों को कठिनाइयां नहीं हैं। कठिनाइयां लोगों को होंगी, लेकिन तब भी विभाग की अपनी सीमाएं होती हैं।
पहले की तुलना में अगर बजट में कमी हो तो आपका कहना का अधिकार है। बजट में भी कमी नहीं है डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में। सड़कों की लंबाइयां भी हम लगातार बढ़ाते जा रहे हैं। प्रधानमंत्री गति शक्ति के साथ उसे जोड़ रहे हैं। आने वाले समय में हमारी बड़ी योजनाएं हैं।

भाजपा सांसद बोले- उनकी इच्छा, अस्पताल में भर्ती हो जाएं
भाजपा सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने लीला साहू से कहा कि उनकी इच्छा है तो आकर भर्ती हो जाएं। हम सब सुविधा देंगे। हमारी सरकार भोजन, पानी भी देती है। सब कुछ कराती है। मैं समझता हूं। इसे सामने रखकर बात करना…कोई उचित बात नहीं है।
कई रोड 10 साल से बन रही है। कहीं-कहीं फॉरेस्ट की आपत्ति की कारण काम रुका है। दरअसल, खड्‌डी खुर्द ग्राम पंचायत की चर्चित यू-ट्यूबर लीला साहू के बयान को लेकर उनसे पत्रकारों ने सवाल किया था। इसके बाद उन्होंने यह जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि किसी को सोशल मीडिया में छाना है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। हर गांव में ऐसा होगा। सड़क मैं नहीं बनाता हूं। सड़क इंजीनियर बनाता है। उसका सर्वे होता है। कोई ठेकेदार बनाता है। डीपीआर होता है। उसके बहुत सारे प्रोजेक्ट होते हैं।
वैसे भी दो-तीन साल लगता है। वह सड़क जो आप कह रहे हैं, उसके लिए हमारा डे टू डे …कि अगर बनेगी तो किस दिन निविदा निकलेगी। हमारे जो प्रधानमंत्री सड़क योजना के इंजीनियर हैं। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की होगी। वह आपके पास भी गई होगी।

screenshot 20250711 232553273972470174134313

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles