MP हाई कोर्ट का महत्‍वपूर्ण आदेश, वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है तो केस ट्रांसफर की आवश्यकता नहीं

जबलपुर। हाई कोर्ट ने अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी में साफ किया कि जब वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा है, तो केस ट्रांसफर कराने की आवश्यक नहीं है। इसी के साथ न्यायमूर्ति एके पालीवाल की एकलपीठ ने कुटुम्ब न्यायालय, इंदौर में विचाराधीन मामला जबलपुर स्थानांतरित किए जाने की मांग अस्वीकार कर दी।

पति-पत्‍नी ने कुटुम्ब न्यायालय में दायर की थी याचिका
याचिका जबलपुर निवासी सुजाता राठौर की ओर से दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि उसने अपने पति के विरुद्ध हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत आवेदन दायर किया था। जबलपुर कुटुम्ब न्यायालय में उसके आवेदन की सुनवाई लंबित है। इसके बाद पति ने भी इंदौर कुटुम्ब न्यायालय में हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13 के तहत आवेदन दायर किया है। याचिका में राहत चाही गई थी कि इंदौर कुटुम्ब न्यायालय में पति द्वारा दायर आवेदन को सुनवाई के लिए जबलपुर स्थानांतरित किया जाए।

दोनों पक्षों की सुविधा देखना आवश्यक
याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिया गया कि वह अपने पिता के साथ रहती है और सीआरपीसी की धारा 24 में पत्नी की सुविधा को प्राथमिकता दी जाती है। हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित विभिन्न आदेश का हवाला देते हुए कहा कि दोनों पक्षों की सुविधा देखना आवश्यक है। कुटुम्ब न्यायालय इंदौर व जबलपुर में वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा उपलब्ध है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles