सरकार ने ED के पूर्व चीफ संजय कुमार मिश्रा को EAC-PM का फुल टाइम मेंबर बनाया

नई दिल्ली। सरकार ने ईडी के पूर्व चीफ संजय कुमार मिश्रा को प्रधानमंत्री के इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल (ईएसी-पीएम) का फुल टाइम मेंबर नियुक्त कर दिया है। इसका आदेश सरकार ने 25 मार्च को देर रात जारी किया। सरकार में मिश्रा का रैंक सेक्रेटरी का होगा। ईएसी-पीएम एक स्वतंत्र बॉडी है, जिसका काम इकोनॉमी और इससे जुड़े मसलों पर सरकार खासकर प्रधानमंत्री को सलाह देना है। सुमन बेरी ईएसी-पीएम के चेयरमैन हैं।

नवंबर 2018 में ईडी का चीफ नियुक्त किया था

सरकार ने Sanjay Kumar Mishra को 19 नवंबर, 2018 को दो साल के लिए ED का चीफ नियुक्त किया था। इससे पहले वह दिल्ली में चीफ इनकम टैक्स कमिश्नर थे। ईडी चीफ नियुक्त होने के बाद सरकार ने कई बार उन्हें एक्सटेंशन दिया था। वह इंडियन रेवेन्यू सर्विस (इनकम) के रिटायर्ड अफसर हैं। वह 1984 बैच के आईआरएस अफसर थे। उन्हें आर्थिक मामलों की व्यापक अनुभव है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles