GIS: सीएम ने ली हाईलेवल कमेटी की मीटिंग:अफसरों ने दी तैयारियों की प्रोग्रेस रिपोर्ट; कमेटी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर बनाई गई हाई-लेवल कमेटी की बैठक ली। बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ल समेत मुख्य सचिव और प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।
इस बैठक में सीएम यादव ने समिट की व्यवस्था संबंधी कार्य अलग-अलग पदाधिकारियों को सौंपने और इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही न होने देने के निर्देश दिए। बैठक में अफसरों ने कमेटी के समक्ष तैयारियों की जानकारी भी दी।
इसमें बताया गया कि देश-विदेश से आ रहे उद्योगपतियों और उनके सहयोगियों के ठहरने के लिए टेंट सिटी, होटलों और अन्य स्थानों पर किस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। साथ ही, भोपाल और आसपास के इलाकों में विजिट के इच्छुक उद्योगपतियों को किसके माध्यम से विजिट कराया जाएगा, इस पर भी बैठक में चर्चा हुई।
इसके पहले राज्य शासन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 की तैयारियों, आवश्यक दिशा-निर्देश देने, विभिन्न विभागों के समन्वय स्थापित करने समेत समिट के व्यवस्थित आयोजन के लिए शीर्ष समिति का गठन किया है।





