MP: 20000 रूपए की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को EOW ने पकड़ा

उज्जैन। उज्जैन जिले में एक पंचायत सचिव को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते EOW की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।

उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के खड़ोतिया गांव के पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ाया गया है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने ये कार्रवाई की है। रिश्वतखोर पंचायत सचिव ने गांव के ही रहने वाले लखन चंद्रवंशी से गांव में आबादी वाले इलाके में प्लॉट देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी लखन चंद्रवंशी ने उज्जैन EOW कार्यालय में 11 फरवरी को की थी।

EOW की टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 20000 रूपए लेकर फरियादी लखन चंद्रवंशी को रिश्वतखोर पंचायत सचिव भरतलाल चौधरी के पास भेजा। पंचायत भवन में बैठे रिश्वतखोर भरतलाल चौधरी ने जैसे ही रिश्वत के रूपए लिए तभी EOW की टीम ने उसे रंगेहाथों धरदबोचा। पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version