Environment Day: IAS रुचिका चौहान ई-रिक्शे से पहुंचीं कलेक्ट्रेट

ग्वालियर। ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान अपने एक कदम से फिर चर्चा में हैं. गुरुवार को वह अपने आवास से कलेक्ट्रेट ऑफिस सरकारी वाहन की बजाए ई-रिक्शा से पहुंचीं. इस तरह उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने कलेक्ट्रेट ऑफिस में पौधा भी रोपा.
कलेक्टर रुचिका चौहान अपने कड़े फैसलों और प्रभावी प्रशासन के लिए जानी जाती हैं. इसी साल उनके ऑफिस में एक युवक ‘पीला बोरा’ लेकर पहुंच गया था. वह युवक बोरे में भरकर अपनी शिकायतें लेकर पहुंचा था. कलेक्टर ने उसकी परेशानी सुनी और तुरंत उसका निवारण किया था.
2011 बैच की IAS अफसर
रुचिका 2011 बैच की आईएस अफसर हैं. उन्होंने साल 2010 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास किया था. वह उस साल मध्य प्रदेश से यूपीएससी पास कर आईएएस बनने वाली एकमात्र कैंडिडेट थीं. यूपीएससी में में उनकी 50वीं रैंक थी. उनकी पहली पोस्टिंग सिहोर जिले में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर हुई थी.





