ED ने जब्त की चार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति, एफसीआई क्लर्क ने बिल्डर को 24 प्रतिशत सालाना ब्याज पर दिए थे 95 लाख

भोपाल। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) भोपाल में सहायक ग्रेड-1 किशोर मीणा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में कार्रवाई की है। मीणा के विरुद्ध ईडी द्वारा 3 मार्च 2025 को विशेष पीएमएलए कोर्ट भोपाल में अभियोजन शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर न्यायालय ने 5 दिसंबर 2025 को संज्ञान ले लिया है। इसके बाद ईडी ने मीणा की प्रपर्टी को जब्त करने की कार्यवाही की है।
सीबीआई की जांच के बाद की कार्यवाही
ईडी ने यह जांच सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर शुरू की थी। किशोर मीणा उस समय भारतीय खाद्य निगम भोपाल में सहायक ग्रेड-1, डिविजनल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत लगभग 4.05 करोड़ रुपए की अनुपातहीन संपत्ति जुटाने का आरोप है। ईडी की जांच के दौरान यह सामने आया कि किशोर मीणा ने अवैध धन में से 95 लाख रुपए एक बिल्डर को 24% सालाना ब्याज पर उधार दिए थे। बाद में बिल्डर ने इस राशि में से 27.50 लाख रुपए सीबीआई के पास जमा कराए, जबकि शेष 67.50 लाख रुपए किशोर मीणा के एचडीएफसी बैंक खाते में जमा कर दिए गए। इसके बाद ईडी ने 7 फरवरी 2024 को बैंक खाते पर लियन (जब्ती का अधिकार) लगा दिया।
दोषी घोषित हो चुका है मीणा
इसके अलावा यह जानकारी भी सामने आई है कि 23 अक्टूबर 2024 को विशेष सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए किशोर मीणा को लोक सेवक के रूप में अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने का दोषी पाया और उनकी संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश के अंतर्गत ₹3,29,49,140 रुपए जो सीबीआई द्वारा किशोर मीणा की व्यक्तिगत संपत्ति से जब्त की गई थी और बिल्डर द्वारा जमा ₹27.50 लाख के साथ एचडीएफसी बैंक खाते में जमा ₹ 67.50 लाख रुपए ईडी ने जब्त कर लिया है। अभी इस मामले की जांच जारी है।
मई 2021 में सीबीआई ने की थी छापेमारी
सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा भोपाल को 27 मई 2021 को संदीप कपूर सिक्योरिटीज के फील्ड मैनेजर शिवदयाल द्विवेदी से शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया था कि भारतीय खाद्य निगम, संभागीय कार्यालय, भोपाल के अधिकारियों द्वारा उनके लंबित बिलों के भुगतान को मंजूरी देने के लिए अवैध रूप से रिश्वत की मांग की जा रही है। जब आरोपी किशोर मीणा की तलाशी ली गई तो उसके पास 60,840 रुपए की अन्य नकदी भी बरामद हुई। किशोर मीणा के घर की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लगभग 3 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी, 387 ग्राम सोने के आभूषण, 670 ग्राम चांदी के आभूषण एवं चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए थे।



