MP : उद्गम स्थल पर पानी की एक बूंद भी ना देख पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल हुए चिंतित, नर्मदापुरम में बोले- अनुकूल परिस्थिति में भी सूखी पलकमति नदी..

भोपाल। नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल पहुंचे। बुधवार को उन्होंने सतपुडा के पहाड़ों में बहती पलकमति नदी के उद्गम स्थल पुनर्जीवीकरण, जल निकास पुनरुद्धार कार्य के लिए पूजन किया। इस परियोजना की लागत 50.81 लाख रुपए है।
उद्गम स्थल पर पानी की एक बूंद भी ना देख पंचायत मंत्री पटेल चिंतित हो गए। उन्होंने कहा पिछले साल मैंने 32 ऐसे स्थलों का दौरा किया था, जहां केवल 4,5 स्थलों पर ही पानी मिला। इस वर्ष 13 उद्गम स्थलों पर पहुंचा। सभी जगह पर पानी मिला।
पलकमती नदी का उद्गम स्थल मेरा इस वर्ष का 14वां स्थान है। यहां मुझे पानी की एक बूंद नहीं मिली, यहां पानी सोर्स नहीं है, जबकि यहां वनस्पति हैं। इसके बावजूद यहां पानी न होना मेरे लिए भी सोचने का विषय है। ऐसे में चिंतन जरूरी है कि ऐसी अनुकूल परिस्थिति में भी पानी क्यों नहीं है।
उन्होंने कहा मां नर्मदा को जीवित रखने के लिए उनकी सहायक नदियों को भी जिंदा रखना होगा। इसके लिए हर सम्भव प्रयास करना होगा। जंगलों की कटाई रोकना पौधरोपण करना होगा।

सर्जिकल स्ट्राइक पर शायराना अंदाज
पंचायत मंत्री पटेल ने पाकिस्तान पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में शायराना अंदाज में कहा कि इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या।
पंच-सरपंच सम्मेलन में हुए शामिल
सेमरी हरचंद की कृषि उपज मंडी में आयोजित पंच-सरपंच सम्मेलन में मंत्री शामिल हुए। उन्होंने कहा उनकी सरकार ने हर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन और सामुदायिक भवन बनवाए हैं। कार्यक्रम में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक विजयपाल सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष लता यशवंत पटेल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, फील्ड डायरेक्टर, डीएफओ सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
