Mp : दमोह में शराबी एएसआई का वीडियो, टीकमगढ़ की कार सवार फैमिली को पीटा, महिला- बच्चों को भी नहीं छोड़ा

दमोह। कोतवाली के एएसआई योगेंद्र गायकवाड़ ने मंगलवार रात शराब के नशे में टीकमगढ़ की एक फैमिली के साथ मारपीट की। घटना रात 10:30 बजे अस्पताल चौराहे के पास की है।
जबलपुर से टीकमगढ़ जा रही फैमिली में शामिल कार चला रहे युवक के कार से थूकने के दौरान कुछ छींटे एएसआई पर पड़ गए। इससे नाराज एएसआई ने पहले जिला जेल के सामने कार चालक को पीटा। युवक वहां से कार लेकर भागा। एएसआई ने कार का पीछा किया और अस्पताल चौराहे पर रोककर फिर मारपीट की।
कार में महिला और चार बच्चे भी मौजूद थे। महिला हाथ जोड़कर गुहार लगा रही थी और बच्चे रो रहे थे। लेकिन एएसआई ने उन्हें भी गालियां दीं। आसपास के लोगों ने विरोध किया और परिवार की मदद की। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने पर कोतवाली टीआई मनीष कुमार मौके पर पहुंचे।
एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। एएसआई का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया, जिससे शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी। पीड़ित परिवार डर के मारे बिना शिकायत दर्ज कराए ही वहां से चला गया।
