MP : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में DGM, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर स्तर के तबादले

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने यहाँ पदस्थ वरिष्ठ अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है, इस तबादला सूची में 6 डीजीएम और 8 मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर के नाम शामिल हैं जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजा गया है।

आदेश के मुताबिक डीजीएम (एचआर) स्तर के 6 अफसरों में नीतू सिंह जीएम सिटी सर्किल भोपाल से एमडी (CZ) भोपाल, शिवांगी पांडे सीजीएम (GR) ग्वालियर को जीएम सिटी सर्किल ग्वालियर, सिमोन डाबी जीएम (O&M ) सर्किल भिंड को जीएम (O&M ) सर्किल नर्मदापुरम, एकता दुबे जीएम (O&M ) सर्किल विदिशा को एमडी (CZ) भोपाल, हिमांशु वासदेव जीएम सिटी सर्किल ग्वालियर को सीजीएम (GR) ग्वालियर और सुपर्णा सिंह एमडी (CZ) भोपाल को सीजीएम (BR) भोपाल ट्रांसफर किया गया।

इसी तरह मैनेजर (HR) सोनल प्रियंका लाकरा को जीएम (O&M ) सर्किल रायसेन को एमडी (CZ) भोपाल, दिशा साहू सीजीएम (BR) भोपाल को जीएम (O&M ) सर्किल रायसेन, प्रियंका अटारिया जीएम (O&M ) सर्किल ग्वालियर को सीजीएम (GR) ग्वालियर और एडिशनल चार्ज-जीएम (O&M ) सर्किल दतिया, लोकेंद्र अंकाले जीएम (O&M ) सर्किल नर्मदापुरम को जीएम (O&M ) सर्किल विदिशा, आदित्य कुमार सिंह सीजीएम (GR) ग्वालियर एवं एडिशनल चार्ज जीएम (O&M ) सर्किल दतिया को जीएम (O&M ) सर्किल ग्वालियर, असिस्टेंट मैनेजर (HR) विनय प्रताप सिंह एमडी (CZ) भोपाल को जीएम सिटी सर्किल भोपाल, प्रिया पटेल शुक्ला सीजीएम (BR) भोपाल (अटैच एरिया स्टोर भोपाल) को एमडी (CZ) भोपाल एवं एडिशनल चार्ज एरिया स्टोर भोपाल और संतोष बंजारे सीजीएम (GR) ग्वालियर को जीएम (O&M ) सर्किल भिंड ट्रांसफर किया गया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles