भोपाल। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की परिवहन विभाग में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को सह आरोपी बनाने की मांग की है। विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा और लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद को शपथ पत्र के साथ शिकायत सौंपी है। प्रतिनिधिमंडल में विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, मुकेश नायक, शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना शामिल थे।
कटारे बोले- हमने सबूत के साथ शपथ पत्र दिया, FIR दर्ज हो
लोकायुक्त डीजी से मुलाकात के बाद उप नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से कहा- लोकायुक्त डीजी से हमारा डेलीगेशन मिला। हमने उनसे कहा है कि सौरभ शर्मा के मामले में पूरा मप्र कलंकित हो रहा है। उसकी फर्जी नियुक्ति पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के हस्तक्षेप और दबाव से हुई है। इस बात के पूरे प्रमाण और साक्ष्य लोकायुक्त को शपथ पत्र के साथ दिए हैं। हमने आग्रह किया है कि भूपेंद्र सिंह पर एफआईआर दर्ज करके उन्हें सह आरोपी बनाया जाए। अब तक जो सोना चांदी पकड़ा गया उसका मूल मालिक कौन है? पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह, गोविंद सिंह या वर्तमान परिवहन मंत्री हैं। या और कोई है, इसका सत्य सामने आना चाहिए।
सौरभ को सिस्टम में भूपेंद्र सिंह लेकर आए
कटारे ने कहा- जिस डायरी का बार-बार जिक्र होता है उसमें टीएम, टीसी लिखा है। ये कौन ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर थे? टीसी कौन थे, इन सबके नाम सामने आने चाहिए। ये हमने मांग की है। भूपेंद्र सिंह पर केस इसलिए केस दर्ज होना चाहिए क्योंकि सौरभ शर्मा बहुत छोटी मछली है। असल में उसको गैरकानूनी तरीके से सिस्टम में लाने वाले व्यक्ति भूपेंद्र सिंह थे। इसके पूरे साक्ष्य देकर उनके ऊपर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
