MP : कैबिनेट में वक्फ की संपत्तियों की जांच और सर्वे पर लिए जा सकते हैं फैसले…

भोपाल। प्रदेश कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी,  जिसमें कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा होगी। वक्फ की संपत्तियों की जांच और सर्वे को लेकर राजस्व के तहत महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है।जानकारी के अनुसार कल मोहन कैबिनेट की  बैठक कई मायनों में अहम् हो सकती है। यह मीटिंग मंत्रालय में सुबह 11 बजे सीएम डॉ मोहन की अध्यक्षता में होगी, जिसमें वक्फ की संपत्तियों की जांच और सर्वे को लेकर राजस्व के तहत बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

इसके साथ हो, नगरीय विकास आवास विभाग, जल आपूर्ति, वन परिक्षेत्र, जल संवर्धन और संरक्षण, TNCP, अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी, स्कूल शिक्षा विभाग समेत कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा कई मुद्दों को चर्चा के लिए शामिल किया जा सकता है। गर्मी में आग लगने की घटनाओं को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

Exit mobile version