MP: MGM कॉलेज का बड़ा फर्जीवाड़ा: HOD की वॉइस रिकॉर्डिंग आई सामने, 70% छात्रों को पास करने की हो रही बात
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (MGM College) का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दरअसल, कॉलेज के जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के HOD की वॉइस रिकॉर्डिंग सामने आई है। जिसमें केवल 70 प्रतिशत छात्रों को पास करने की बात हो रही है। वहीं इस साल अच्छा नंबर लाने वाले कुछ ऐसे छात्र भी फेल हुए हैं।
इंदौर का एमजीएम कॉलेज छात्रों को फेल करने की साजिश रच रहा है। जनरल सर्जरी डिपार्टमेंट के HOD डॉक्टर मनीष कौशल की वॉइस रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें डॉक्टर कौशल ने फैकल्टी को केवल 70 फीसद छात्रों को पास करने की बात कही है।
इस वॉाइस में यह कहते हुए सुनाई दे रहे है कि ‘हर साल 100 प्रतिशत रिजल्ट देते थे, इस साल आप 70 से 80 प्रतिशत रिजल्ट दें, लेकिन जो 10 फीसद बच्चे अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, उनके नंबर बढ़ा देते हैं। 10 नंबर अगर हमारे हाथ में तो अपन नंबर देते है 5 या 6… अब इसको चेंज करके 2 नंबर भी दो अगर आपको एकदम गधा लग रहा है और 9 नंबर भी दो…’
आपको बता दें कि इस बार MGM मेडिकल कॉलेज में 41 छात्र फेल हुए हैं। इनमें कई छात्र ऐसे है, जो हर बार अच्छे अंक हासिल करते हैं। बावजूद इसके कॉलेज प्रबंधन छात्रों के भविष्य के साथ खेल रहा है।