MP: नगरीय विकास एवं आवास विभाग कमिश्नर का बड़ा एक्शन, 6 अधिकारियों को किया सस्पेंड

भोपाल। मध्य प्रदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग में नियम के खिलाफ नियुक्ति को लेकर विभाग के कमिश्नर  ने बड़ा एक्शन लिया है. नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर रीवा जॉइंट डायरेक्टर समेत 6 अधिकारियों को निलंबित  कर दिया है।

45 पंचायत कर्मियों को नियम विरुद्ध मर्ज करने का आरोप है. ग्राम पंचायत के 45 कर्मचारियों को नगरीय विकास एवं आवास में गलत मर्ज किया गया था. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग की तरफ से कार्रवाई की गई।

रीवा के डभौरा नगर परिषद में 45 पंचायत कर्मियों को नियम विरुद्ध मर्ज किया गया था. रीवा के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी सोनी सहित चाकघाट-गुढ़ सीएमओ और चार अन्य कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है. खबर है कि विभाग अभी और अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में है।

रीवा के ज्वाइंट डायरेक्टर आरपी सोनी, चाकघाट-गुढ़ सीएमओ संजय सिंह, गुढ़ सीएमओ केएन सिंह, सहायक ग्रेड 1 मुनेंद्र पांडे, असिस्टेंट आरआई सतीश द्विवेदी, सैनिटरी सब इंस्पेक्टर अंकुश सिंह को सस्पेंड किया गया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles