BHOPAL: नियम विरुद्ध लिए चार प्रमोशन: उपायुक्त मिश्रा के खिलाफ जांच, तीन वरिष्ठ अफसरों की कमेटी गठित
भोपाल। नगर निगम में पदस्थ उपायुक्त सीबी मिश्रा के खिलाफ जांच शुरू की गई है। उपायुक्त मिश्रा की पदोन्नति को लेकर लंबे समय से शिकायतें की जा रही हैं। नगर निगम प्रशासन से लेकर प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई और नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव के पास की थी। इसके बाद आयुक्त यादव की ओर से जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
एमआईसी सदस्य सुषमा बावीसा का आरोप हैं कि सीबी मिश्रा ने खुद नगर निगम की सामान्य प्रशासन शाखा में पदस्थ रहते हुए नियम विरुद्ध चार बार प्रमोशन लिए हैं। जांच के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों की समिति बनाई है। अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन अक्षय कुमार तेम्रवाल की अगुवाई वाली समिति में अपर संचालक अनिल कुमार गौड़ और लेखाधिकारी सौरभ तिवारी को शामिल किया गया है।