Bhopal:नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिपं सदस्य पर FIR, पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड

भोपाल। नाबालिग बेटे से वोट डलवाने वाले भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर FIR दर्ज कर ली गई है। वहीं, बूथ के पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी, उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है। बूथ पर तैनात प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच किया गया है।

दरअसल, 7 मई को भोपाल के सभी मतदान केंद्रो पर वोटिंग चल रही थी। सभी जगहों पर सेल्फी पांइट भी बनाए गए थे कि यदि कोई चाहे तो सेल्फी ले सकता है। पर भाजपा के एक नेता ने जो किया वह कोई सोच भी नहीं सकता। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर नाबालिग बेटे से डलवाने के आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी ने नहीं लगाए हैं बल्कि विनय ने खुद एक वीडियो बनाया है, जिसमें अपने वह अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाते हुए दिखाई दे रहा है। विनय मेहर ने यह वीडियो अपने फेसबुक पर पोस्ट भी किया। जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लोग निर्वाचन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले में सख्ती जताते हुए बताया है कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि बैरसिया एसडीएम और बैरसिया एसडीओपी को जांच सौपी है। जांच सही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और पीठासीन अधिकारी को निलंबित किया जाएगा।

अधिकारियों की भूमिका पर खड़े हो रहे सवाल
वहीं निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार जो स्वयं मतदाता है वह खुद ही मत कर सकता है। उसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति से मतदान नहीं कराया जा सकता। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होती। ऐसे में भाजपा नेता मोबाइल लेकर अंदर घुसने पर लोग चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस मामले में पीठासीन अधिकारी सहित निर्वाचन की ड्यूटी में लगे अन्य अधिकारियों की भूमिका गंभीर सवाल खड़े होते हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles