छतरपुर। गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे ढाबे की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश निवासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 घायल हुए हैं। इनमें 9 लोग उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड जबकि दो पश्चिम बंगाल के हैं। 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे के बाद पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को गुरु पूर्णिमा पर बागेश्वर धाम नहीं आने की सलाह दी है।
महिला की पहचान अनीता देवी खरवार (40) पत्नी राजू के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थी। परिजन ने बताया- 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस मौके पर हम लोग बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए हैं। रात को ढाबे में सोए थे। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर हमारे ऊपर आ गिरी।
इससे पहले 3 जुलाई को बागेश्वर धाम परिसर में ही टेंट गिर गया था। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे।
अधिकारी बोले- जांच कर रहे
अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को शासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।
वहीं, छतरपुर जिला अस्पताल के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा- 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। 7 को माइनर इंजरीज हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।
हादसे में ये हुए घायल
मुंशीलाल कश्यप पुत्र नत्थू लाल, उम्र 72 वर्ष, निवासी सैलानपुर, पिलह (उ. प्र.)
पूनम देवी खरवार पत्नी नामोहर प्रसाद, उम्र 38 वर्ष, निवासी जोंगवा, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
प्रिया कुमारी खरवार पुत्री नामोहर प्रसाद, उम्र 17 वर्ष निवासी जोंगवा, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
वीना देवी कश्यप पत्नी सुरेश, उम्र 50 वर्ष निवासी सुजानपुर, जिला बरेली (उ.प्र.)
मंजू देवी कुर्मी पत्नी ओंकार नाथ, उम्र 40 वर्ष निवासी नारायणपुर, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
अरविन्द कुमार पटेल पुत्र ओंकार नाथ, उम्र 17 वर्ष निवासी नारायणपुर, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
अंशिका कुमारी कहार पुत्री राजू, उम्र 18 वर्ष निवासी जोगवां, जिला मिर्जापुर (उ.प्र.)
नामवर प्रसाद पुत्र कोमल प्रसाद कहार, उम्र 42 वर्ष निवासी जोगवां, मिर्जापुर (उ.प्र.)
सचिन कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप, उम्र 28 वर्ष निवासी शाहजहांपुर (उ.प्र.)
कौशल सैनी पत्नी राजकुमार, उम्र 18 वर्ष निवासी रुड़की, जिला हरिद्वार (उत्तराखंड)
गुलाबचंद साहू पुत्र जदुनी, उम्र 55 वर्ष निवासी हवरा-2, जिला हावड़ा (प. बंगाल)
धनेश्वरी देवी साहू पत्नी गुलाबचंद, उम्र 48 वर्ष निवासी हवरा-2, जिला हावड़ा (प. बंगाल)
इनमें से वीना देवी कश्यप, मंजू देवी कुर्मी, कौशल सैनी और सचिन कश्यप को इलाज के लिए ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पं. धीरेंद्र ने कहा- लोग घर पर ही करें गुरु पूजन
हादसे के बाद पं. धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर कहा कि 7 तारीख को बागेश्वर धाम में अत्यधिक जन समुदाय हो जाने के कारण एक सूचना देना चाह रहे हैं। भारी वर्षा हो रही है। यहां पहले ही लाखों भक्त पहुंच चुके हैं, इसलिए गुरु पूर्णिमा उत्सव पर आप आगे-पीछे आना। घर बैठकर पादुका पूजन कर लेना। घर बैठकर भगवान का स्मरण कर लेना। घर से ही हनुमान चालीसा का पाठ कर लेना।
जब बागेश्वर धाम आना तो जो पुष्प नारियल चढ़ाना, वो बागेश्वर बालाजी के चरणों में आप समर्पित कर देना। इससे आपकी गुरु पूजा हो जाएगी। इससे अत्यधिक वर्षा में कष्ट भी नहीं होगा। जो आ गए हैं, वो यहां 9, 10, 11 तारीख को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाएंगे। हनुमान जी के चरणों की पूजन भी की जाएगी, जो 10 तारीख को बागेश्वर धाम पहुंच रहे वो घर से ही गुरु पूजन करें।