MP : कलेक्ट्रेट में बैठकर रिश्वत ले रहा बाबू पकड़ाया..

रीवा। रीवा जिले में नायब तहसीलदार के कार्यालय में पदस्थ बाबू को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार रीवा जिले की हुजूर तहसील के गंगहरा गांव के रहने वाले राजेश कुमार पांडे ने ग्राम गंगहरा एवं ग्राम सगरा की सीमा से लगे हुए रास्ते को बंदकर कराए जा रहे निर्माण कार्य पर स्टे लगवाने हेतु आवेदन कार्यालय तहसीलदार तहसील हुजूर जिला रीवा में लगाया था। इसी स्टे ऑर्डर को करवाने के एवज में राजस्व निरीक्षक कार्यालय नायब तहसीलदार में पदस्थ बाबू विनोद शुक्ला ने उससे 3000 रूपये रिश्वत मांगी थी।

बाबू विनोद शुक्ला के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत फरियादी राजेश कुमार पांडे ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में 6 जून को की थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर रिश्वत के 3 हजार रूपये लेकर शिकायतकर्ता राजेश कुमार को रिश्वतखोर बाबू विनोद शुक्ला के पास भेजा। कलेक्ट्रेट परिसर में नायब तहसीलदार के कार्यालय में जैसे ही बाबू विनोद शुक्ला ने रिश्वत के रूपये लिए तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles