MP: फ्रांस से शिकायत करने इंदौर आई युवती, एक उद्योगपति के बेेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया

इंदौर। विदेशी युवती ने शहर के कारोबारी के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसने मंगलवार को पुलिस जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने महिला एसीपी को जांच सौंपी है।
एडिशनल सीपी(कानून)अमितसिंह के मुताबिक पीड़िता मूलत:फ्रांस की है। अधिवक्ता के माध्यम से युवती ने बताया कि वह कपड़ों का कारोबार करती है।
आरोपित हर्षुल राय से यात्रा के दौरान दोस्ती हुई थी। दोनों ई-मेल और वाट्सएप के माध्यम से चैटिंग करने लगे। हर्षुल युवती के दौरों की जानकारी निकाल लेता था।
वह उससे विदेशों में मिलने आता था। करीब एक साल पूर्व वह गर्भवती हो गई। हर्षुल द्वारा शादी न करने पर युवती ने दूतावास को शिकायत की और बच्चा लेकर उसके घर पहुंची।
आरोपी के पिता की पीथमपुर में फैक्टरी
स्वजन को प्रेम संबंध और बच्चे के बारे में बताया तो स्वजन न उसकी बात पर विश्वात तो किया मगर युवती को स्वीकारने से मना कर दिया।
युवती से हर्षुल से हुई हजारों पन्नें के चैटिंग,ई-मेल और फोटो भी पुलिस को सौंपे हैं। एसीपी ने मंगलवार को हर्षुल और उसके स्वजन को बयान के लिए बुलाया मगर दोनों ने बाहर होना बता कर समय मांग लिया।
आरोपित के पिता की पीथमपुर में फैक्टरी है और अक्सर विदेश दौरे भी होते रहते हैं। हाईप्रोफाइल परिवार से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है।

Exit mobile version