IPS: मऊगंज SP सोनी सहित 4 अफसरों को मिली वरीयता:IPS बने प्रकाश, अवधेश और राजेंद्र भी हुए सीनियर

भोपाल। राज्य पुलिस सेवा से प्रमोट होकर आईपीएस बने चार अफसरों को नौ साल पुरानी सीनियरिटी मिली है। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि इन अफसरों को 9 साल पहले यानी 2016 बैच के आईपीएस अफसरों के बराबर वरीयता दी जाएगी। इसका मतलब ये है कि इनकी वरिष्ठता (सीनियरिटी)  9 साल पहले वाले आईपीएस अफसरों के बराबर मानी जाएगी।

दिलीप सोनी हैं मऊगंज एसपी

चार महीने पहले आईपीएस बने दिलीप सोनी को मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले महीने मऊगंज का एसपी नियुक्त किया है। मऊगंज के गड़रा गांव में हुए उत्पात में एक पुलिसकर्मी और एक ग्रामीण की हत्या और पुलिसकर्मियों पर पथराव और मारपीट की घटना के बाद तत्कालीन एसपी रसना ठाकुर को हटाकर दिलीप सोनी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इन अफसरों को मिली वरीयता
प्रकाश सिंह परिहार (1995 बैच)
दिलीप कुमार सोनी (1997 बैच)
अवधेश प्रताप सिंह (1997 बैच)
राजेंद्र कुमार वर्मा (1997 बैच)
ये सब अफसर 2023 में आईपीएस बने थे,हालांकि इसका नोटिफिकेशन 2024 में हुआ है। लेकिन अब इनकी सीनियरिटी 2016 की मानी जाएगी।

Exit mobile version