MP के 27 वकील बने सीनियर एडवोकेट, हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना

जबलपुर। मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी करते हुए 27 एडवोकेट्स को सीनियर एडवोकेट बनाया है। ओबीसी आरक्षण पर कानूनी लड़ाई लड़ रहे जबलपुर के दो प्रमुख अधिवक्ताओं को सीनियर एडवोकेट बनाया गया है।

लंबे समय से मांग की जा रही थी कि सीनियर अधिवक्ताओं के नामों की अधिसूचना जारी की जाए, लिहाजा रजिस्ट्रार आफ जनरल ने मंगलवार को अधिसूचना जारी की हैं।ओबीसी आरक्षण बढ़ाने के विपक्ष में खड़े अधिवक्ता आदित्य संघी को सीनियर एडवोकेट बनाया गया है। इसके साथ ही ओबीसी आरक्षण के पक्ष में खड़े अधिवक्ता रामेश्वर सिंह को भी सीनियर एडवोकेट बनाया गया है। इनके अलावा अमित सेठ, अंजलि बनर्जी, अशोक लालवानी, एचएस रूपराह को भी सीनियर अधिवक्ता बनाया गया हैं।

सीनियर अधिवक्ताओं की सूची…

img 20241217 2346277167503601479107334
img 20241217 2346439036899732740611253

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles