लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर आईएएस बना दिया गया है। इस लिस्ट में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे इन अधिकारियों को जल्द नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। सूची में सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह, सिद्धार्थनगर के सीडीओ बलराम सिंह, यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया और यूपी लोक सेवा आयोग के उप सचिव देवी प्रसाद पाल शामिल हैं।
इसके अलावा सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद अंजू लता, संयुक्त निदेशक, दिव्यागंज सशक्तीकरण निदेशालय जय नाथ यादव, अपर निदेशक(प्रशासन) कृषि निदेशालय तथा अपर मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद, उपसचिव यूपी लोक सेवा आयोग विनोद कुमार गौड, संयुक्त निदेशक मंडी सचिन कुमार सिंह, उपसचिव यूपी लोक सेवा आयोग विवेक कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी हाथरस बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वाराणसी वंदिता श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी अयोध्या महेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी बिजनौर विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद गुलाब चंद्र, वक्फ न्यायाधिकरण सदस्य राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद रण विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर राजेश कुमार, मंडी परिषद उपनिदेशक योगेंद्र कुमार और अपर निदेशक चिकित्साल्य शिक्षा निदेशालय नीलम को भी आईएएस बनाया गया है।
जीएसटी में भी बड़ा फेरबदल, अनुपमा गोयल का वाराणसी ट्रांसफर
इससे पहले शासन ने राज्यकर विभाग में बड़ा फेरबदल किया। अलीगढ़ में तैनात एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक डा. अनुपमा गोयल का ट्रांसफर वाराणसी किया गया। वहीं, बरेली के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू अपील सुभाष चंद को पदोन्नति देते हुए अलीगढ़ में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड एक बनाया गया।
राज्यकर विभाग अलीगढ़ में पिछले कई महीने से उथल पुथल मची हुई है। डीसी एसआईबी व सीटीओ के बीच विवाद होने के बाद लगातार फेरबदल व कार्रवाई जारी है। लंबे समय तक ग्रेड टू एसआईबी डा. एसएस तिवारी ने ग्रेड एक का काम काज संभाला था। हाल ही में उनका भी स्थानांतरण गोंडा कर दिया गया था।
शासन स्तर से एडिशनल कमिश्रर ग्रेड एक डा. अनुपमा गोयल को मेंबर ट्रिब्युनल वाराणसी तबादला कर दिया गया है। डा. अनुपमा गोयल का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह संक्रमण से जूझ रहीं हैं। जेसी एसआईबी रीनू कुमारी का एडिशनल कमिश्नर अपील ग्रेड दो के पद पर प्रमोशन हो गया है और इनको लखनऊ भेजा गया है।