MPCA: सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ MPCA की कमान:महानआर्यमन के सामने कोई फॉर्म नहीं, सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे

इंदौर। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की कमान सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की हाथ में होगी। महानआर्यमन सिंधिया का MPCA प्रेसिडेंट बनना तय हो गया है। एमपीसीए चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी, लेकिन महानआर्यमन के अलावा प्रेसिडेंट पद के लिए अन्य किसी ने भी नामांकन नहीं भरा है।

30 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी। नई कार्यकारिणी मंगलवार को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए चुन ली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंच जाएंगे।
अन्य पदाधिकारी भी निर्विरोध बनना तय
उपाध्यक्षः विनीत सेठिया
सचिवः सुधीर असनानी
कोषाध्यक्षः संजय दुआ
कमेटी मेंबर-
संध्या अग्रवाल
राजीव शिरोडकर
प्रशुन कनमड़ीकर
विजेस राणा।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पिता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं, माधवराव सिंधिया बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, वहीं बात अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की जाए तो वह फिलहाल ग्वालियर संभागीय क्रिकेट संगठन के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में अगर वह मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष बनते हैं तो यह जिम्मेदारी संभालने वाले सिंधिया परिवार के तीसरे सदस्य होंगे. महाआर्यमन सिंधिया की अपने पिता की तरह की क्रिकेट में गहरी दिलचस्पी है, वह ग्वालियर में मध्य प्रदेश लीग का दो बार आयोजन भी करवा चुके हैं. खास बात यह है कि इस लीग से एमपी के कई प्रतिभाशाली क्रिकेटर निकले हैं जो आईपीएल में भी खेले हैं.

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles