Rohit Sharma ने कहा: ‘जीवन में पहले भी मैं..

मुंबई। IPL में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी है. इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया. इस पर रोहित ने कहा कि मेरे लिए यह कोई नया नही है. मैं इससे पहले भी कई कप्तानों के अंडर खेला हूं।

रोहित ने कहा, ‘मैं कप्तान था. फिर कप्तान नहीं रहा और अब कप्तान हूं. यह जीवन का हिस्सा है. सब कुछ आपके अनुसार नहीं होगा. यह एक शानदार अनुभव रहा है. अपने जीवन में पहले भी मैं कप्तान नहीं था और अलग-अलग कप्तानों के तहत खेला था. इससे कोई लेना-देना नहीं है. मैंने हमेशा वही करने की कोशिश की है जो एक खिलाड़ी के तौर पर जरूरी है और मैंने पिछले एक महीने में ऐसा करने की कोशिश की।

असल में भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसी मामले को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनके साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी साथ रहे।

अजीत अगरकर ने कहा, ‘रोहित एक शानदार कप्तान रहे हैं. 50 ओवर के वर्ल्ड कप और इस (टी20) वर्ल्ड कप के बीच 6 महीने के दौरान, हमें कुछ निर्णय लेने थे इसमें कोई संदेह नहीं है. मुझे पता है कि हार्दिक ने कुछ सीरीज में नेतृत्व किया है. लेकिन रोहित शानदार रहे हैं.’

केएल राहुल को क्यों  नहीं चुना गया

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल के बारे में पूछा गया कि आखिर क्यों उन्हें वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली. इस पर अगरकर ने कहा, ‘केएल एक शानदार खिलाड़ी हैं. हम मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले प्लेयर्स पर विचार कर रहे हैं. केएल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं. जबकि ऋषभ पंत 5वें नंबर पर खेलते हैं. संजू सैमसन भी नीचे खेलने की काबिलियत रखते हैं.’

शिवम का प्लेइंग-11 में खेलना मुश्किल

ऑलराउंडर शिवम दुबे को लेकर रोहित ने कहा, ‘हमारा टॉप आर्डर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, यह बुरा नहीं है. हम चाहते हैं कि बीच के ओवरों में कोई खिलाड़ी उस भूमिका को निभाए और स्वतंत्र रूप से खेले. हमने दुबे को आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना है. हमने इस बारे में बात की और चयन किया, लेकिन प्लेइंग-11 में उनकी गारंटी नहीं है.’

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles