भोपाल। सुरेश कुमार मिश्रा सहायक यंत्री, प्रभारी कार्यपालन यंत्री (भवन), लोक निर्माण विभाग, भवन संभाग रायसेन के सेवानिवृत्त होने पर लोक निर्माण विभाग ने अरविन्द पाठक, सहायक यंत्री अनुविभागीय अधिकारी, उपसंभाग सिरोंज संभाग विदिशा को कार्यपालन यंत्री (भवन), लोक निर्माण विभाग, भवन संभाग रायसेन के पद का प्रभार सौंपा है।
MP : अरविन्द पाठक को रायसेन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग का प्रभार
