IND vs NZ : लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट जीता भारत, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवियों को हराया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी टूर्नामेंट खिताब है। इससे पहले 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप जीता था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 50 ओवर में 251 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 49 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रोहित ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 76 रन बनाकर भारत को मुश्किल से निकाला। यह भारत की सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले टीम 1983 और 2011 वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 टी20 विश्व कप और 2002, 2013 और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत चुकी है। भारत इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहा। उसने लगातार पांच मैच जीते।

इस जीत के साथ ही क्रिकेट मैदान में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कैप्टन रोहित शर्मा का दोस्ताना अंदाज नजर आया. जीते के बाद दोनों प्लेयर अपने-अपने हाथ में विकेट लेकर डांडिया खेलते नजर आये. 

screenshot 20250309 2241293488042088331751205

अक्सर रोहित शर्मा ओर विराट कोहली के सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है. इस चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भी कई बार फील्ड में रणनीति बनाते हुए रोहित और विराट साथ नजर आये थे. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (76 रन) के अर्धशतक से फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 अपने नाम किया. यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है. 


रचिन रविंद्र और विल यंग ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की. एक समय ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम बड़ा स्कोर करने में सफल होगी. ऐसे में कप्तान रोहित की मदद करने के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली सामने आए.

screenshot 20250309 2240001566765417106035392

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles