MP : पद के लिए नहीं, पदक के लिए आया हूं….’ CM मोहन यादव के बेटे ने किया पदभार ग्रहण

उज्जैन। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा पदभार ग्रहण और खेल अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन माधव क्लब में किया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वशिष्ठ ने बैडमिंटन की युवा प्रतिभा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव को अध्यक्ष पद का ताज सौंपा। इस अवसर पर बैडमिंटन के क्षेत्र में योगदान देने वाले महानुभावों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष यादव ने अपने उद्बोधन में कहा, मैं खेलों में पद के लिए नहीं, बल्कि पदक के लिए आया हूं। मेरा संकल्प है कि उज्जैन के प्रत्येक खेल और खिलाड़ी का उत्थान हो और खेल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो। वैभव यादव को शाल, श्रीफल, दुपट्टा और आकर्षक मोमेंटो के साथ विशिष्ट अभिनंदन किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा थे, जबकि अध्यक्षता मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन के महासचिव अनिल चौगुले (इंदौर) ने की। विशेष अतिथि के रूप में निगम मेयर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, और मध्यप्रदेश बैडमिंटन संगठन की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य अमरीश नाडकर उपस्थित रहे।

Exit mobile version