Bhopal बस हादसे की जाँच में लापरवाही के चलते टीटी नगर टीआई लाइन अटैच, कुल आठ टीआई के प्रभार बदले गए

भोपाल। भोपाल में 12 मई को बाणगंगा चौराहे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में लापरवाही सामने आने पर टीटी नगर थाने के प्रभारी सुधीर अर्जरिया को देर रात लाइन अटैच कर दिया गया है। उनकी जगह अब मानसिंह चौधरी को टीटी नगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही भोपाल के सात और पुलिस निरिक्षकों कार्यवाहक निरिक्षकों की नई पदस्थापना की गई है।

असली चालक का नाम छिपाया गया
बस हादसे की बात करें तो जांच में बड़ा खुलासा हुआ है कि बस का एग्रीमेंट हादसे के बाद बैकडेट में तैयार किया गया था। आरोपी प्रवेश नागर ने पहले किसी ‘सुनील’ नाम के ड्राइवर को जिम्मेदार बताया, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सामने आया कि बस चला रहा विशाल बैरागी था। चौंकाने वाली बात ये है कि विशाल के पास हैवी व्हीकल चलाने का वैध लाइसेंस ही नहीं है।
प्रवेश नागर ने लाइसेंस की कमी और अवैध संचालन पर पर्दा डालने के लिए जानबूझकर गलत जानकारी दी। मामले में अब विशाल बैरागी को जेल भेज दिया गया है।डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला ने बताया कि टीटी नगर पुलिस द्वारा जांच में किस स्तर पर लापरवाही हुई, इसकी स्वतंत्र जांच शुरू कर दी गई है। जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, वैसे-वैसे जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version