Political
MP: केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे वरिष्ठ IAS अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव
भोपाल। राजस्व विभाग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव जल्द ही केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। राज्य शासन की ओर से सहमति मिल गई है।
उनका केन्द्र सरकार में एडिशनल सेक्रेट्री के लिए इंपेनलमेंट हो गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्यप्रदेश कॉडर के 1998 बैच के अधिकारी निकुंज श्रीवास्तव सहित देशभर के सोलह अफसरों का एडिशनल सेक्रेट्री पद के लिए इंपेनलमेंट हुआ है। निकुंज श्रीवास्तव भोपाल कलेक्टर रह चुके हैं। इसके पहले वे नगरीय प्रशासन विभाग में आयुक्त के पद पर पदस्थ थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह से तालमेल न बैठा पाने के कारण उन्हें नगरीय प्रशासन से हटा दिया गया था।