पहली बार सिंधिया पहुंचे ग्वालियर के संघ कार्यालय:वरिष्ठ प्रचारक श्रीधर पराड़कर से बंद कमरे में चर्चा

ग्वालियर। अपने तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आए केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार सुबह पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नई स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने अखिल भारतीय परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्रीधर पराड़कर से चर्चा की। दोनों ने करीब आधा घंटे तक बंद कमरे में गहन मंत्रणा की है।
अंदर क्या चर्चा हुई है और किस विषय पर हुई है यह पता नहीं चला है। पर बाहर आकर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा है कि श्रीधर पराड़कर अपने आप में एक इंस्टिट्यूशन हैं। मेरी उनसे औपचारिक मुलाकात थी। बहुत दिनों से उनसे मिलने की इच्छा हो रही थी। मेरा, श्रीधर पराड़कर से परिवारिक संबंध रहा है। वह मेरी अम्मी आजी के समय से परिवार के करीब रहे हैं।
सिंधिया ने कहा-पुरानी यादें साझा की हैं हमनें
संघ कार्यालय में वरिष्ठ प्रचारक श्रीधर पराड़कर से मुलाकात के बाद सिंधिया काफी जोश में नजर आए। उनका कहना था कि उनके साथ अच्छी चर्चा हुई है। चर्चा के दौरान कुछ पुरानी यादें हमने एक दूसरे से साझा की हैं, लेकिन सिंधिया के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुंचने के बाद कई तरह की अटकलें लग रही हैं। इससे पहले भी सिंधिया एक बार संघ कार्यालय ऐसे ही पहुंचे थे। तब भाजपा की सदस्यता लेने के बाद वह संघ कार्यालय पहुंचे थे।

लगातार संघ कार्यालय जा रहे हैं
सिंधिया से चर्चा के संबंध में श्रीधर पराड़कर का कहना था कि यह एक सामान्य भेंट थी। ग्वालियर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में बन रहे हिंदी भवन के भूमिपूजन अवसर पर सिंधिया की मुझसे से मुलाकात हुई थी। तब उन्होंने मुझसे मिलने की बात कही थी। उसके बाद जब भी सिंधिया ग्वालियर आए यह मुलाकात नहीं हो पा रही थी। सिंधिया से मुलाकात के समय संघ कार्यालय में संघ के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इससे पहले जब सिंधिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी तब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय में भी पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने भोपाल कार्यालय में भी पदाधिकारियों से चर्चा की थी। वे संघ के प्रांत कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर के हरीशंकरपुरम निवास पर उनसे मिलने जा चुके हैं।
अमित शाह के दौरों पर बोले
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब मध्य प्रदेश में बार-बार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बातचीत की गई तो सिंधिया का कहना था कि अमित शाह ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी ली है। उसी के तहत उनके दौरे हो रहे हैं। हम सब उनके दौरों से प्रेरित हैं। उनके दौरों के आधार पर आगे की रणनीति और आगे के कार्यक्रम तय हो रहे हैं। उसी दिशा में पार्टी एक होकर कार्य कर रही है। यहां सिंधिया ने मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया।