MP POlitics : उमंग सिंघार ने फिर दोहराई ‘आदिवासी हिंदू नहीं होते’ वाली बात, बोले- दिक्कत क्या है?

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं होते. इस मामले पर बढ़ते विवाद के बाद कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा (BJP) और आरएसएस (RSS) हम आदिवासियों को हिंदू बनाना चाहती है. सिंघार ने कहा, मैंने यह कई बार कहा कि आदिवासी हिंदू नहीं होते हैं. मैंने कई बार यह बयान दिया है, मेरी स्पष्ट मान्यता है और आस्था है और यही आदिवासी समाज की भावना है.

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि आदिवासी समाज की अपने रीति होती है, प्रकृति और रिवाज होते हैं. अगर आदिवासी समाज अपनी रीति, नीति, संस्कृति की बात करें तो बीजेपी को बुरा क्यों लगता है. इतिहास गवाह रहा है ऐसे देश के मूल निवासी आदिवासी रहे हैं. क्या RSS हमें प्रकृति पूजा से रोकना चाहती है. हम फसलों की पूजा करते हैं. पेड़ पौधों की पूजा करते हैं तो बीजेपी को क्या दिक्कत होती है?

हम किसी का अनादर नहीं करते- सिंघार
हम किसी धर्म का अनादर नहीं कर रहे. मैं हिंदू धर्म को मानता हूं, लेकिन भाजपा अपने एजेंडे को चलाना चाहती है. आरएसएस में आज तक का आदिवासी मूल का सरसंचालक नहीं बनाया गया.

संविधान में परिभाषित किया गया है जो आदिकाल से वास कर रहे हैं वह आदिवासी हैं. बीजेपी और संघ हमको हिंदू बनाना चाहते हैं. हर समाज को अपने सामाजिक सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ना और बचाना अधिकार है. कल मैंने आदिवासी समाज के कार्यक्रम में यह बयान दिया था. भाजपा हमेशा मुद्दों से भटकाती है.

उमंग सिंघार ने कहा – आरएसएस और बीजेपी के. लोग सिर्फ और सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। इन्हें आदिवासियों की संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से कोई मतलब नहीं है। मैं कहना चाहता हूं कि क्या भाजपा आदिवासियों के त्योहार को बंद कराएगी? क्या भगोरिया बंद कराएगी? जो कर्मा पूजा झारखंड, मप्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में होती है, क्या वो पूजा बंद कराना चाहती है? तो भाजपा अपना हिंदू एजेंडा लागू करना चाहती है। लेकिन हम सभी समाज को साथ लेकर सम्मान के साथ रहना चाहते हैं। बीजेपी वोट की राजनीति में समाजों के टुकड़े कर रही है।

कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में ही काम करती है: यादव

सिंघार के बयान पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा-कांग्रेस हमेशा हिंदू और हिंदुत्व के विरोध में ही काम करती है। राहुल गांधी ने हिंदुत्व का मजाक बनाया। हिंदुओं के बारे में जिस ढंग से बात रखी, वो उनका अपना बचकाना पन था। इसी बात को मणिशंकर अय्यर ने अलग ढंग से कहा, उनकी अपनी थ्योरी, वो जानें। उसी परंपरा में स्टालिन से लेकर रेवंत रेड्डी तक सनातन को मच्छर डेंगू, न जाने क्या-क्या बोलते रहे।
अब हमारे यहां के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कह रहे हैं आदिवासियों में हिंदुत्व नहीं हैं। कमाल हो गया, शर्म आती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। राजनीति जरूर करो, लेकिन हिंदुत्व पर प्रश्न उठाना, ये जनता माफ नहीं करेगी।

BJP बोली- आदिवासियों के गले में क्रॉस लटकाने का
पाप मत करो
सिंघार के इस बयान पर हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- आदिवासी के गले में क्रॉस लटकाने और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए उमंग जी पाप मत करो। हिंदुस्तान आपसे नाराज हो जाएगा। आदिवासी हमारी सभ्यता के ध्वजवाहक हैं। आजादी की लड़ाई में लोहा लेने वाला आदिवासी समाज, जय जोहार का जयकारा लगाने वाला समाज, बड़े देव को पूजने वाला आदिवासी समाज हमारी आत्मा है।

Exit mobile version