Dhirendra Shashtri : 60 हजार की जैकेट पहनने पर ट्रोल हुए धीरेंद्र शास्त्री, ट्रोलर्स से कहा- तुम्हारे पेट में दर्द है तो अगली बार 1.20 लाख की पहनूंगा…

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों विदेश दौरे पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में कथा के दौरान उनके पहने चश्मे और जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब उन्होंने इस ट्रोलिंग का जवाब दिया है।

शास्त्री ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि जिसे परेशानी है, वो सुन ले। ये जैकेट हमारी नहीं है, शिष्यों ने दी है। और हां, अगर इतनी ही जलन है तो कल 1 लाख 20 हजार की जैकेट पहनूंगा। तुम वीडियो बनाना और वायरल करना। हम नहीं सुधरेंगे।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया में कथा कर रहे हैं। बहुत ठंडी थी, तो चेलों से कहा कोई जैकेट खरीदो। एक बच्ची दीक्षा ले चुकी थी, उसने जैकेट खरीदी। किसी बड़ी कंपनी की थी, 60 से 65 हजार की रही होगी। जब हमने समुद्र में आंखों में जलन महसूस की तो चश्मा पहन लिया। वो भी गुच्ची का था।

शास्त्री आगे कहा कि बड़े-बड़े बलात्कारी, बड़े-बड़े नचैया…जो समाज को दारू पीने का उपदेश देते है, जो सिगरेट पीकर बच्चों को बर्बाद करते है। गंदी-गंदी फिल्में बनाकर तुम्हारे टिकट के पैसों से ऐश-ओ-आराम करते हैं, उन पर कमेंट करने में तो तुम्हारी नानी मर जाती है। लेकिन, हिंदुओं को ट्रोल करने में तुम्हें मजा आता है।

Exit mobile version