राजनाथ सिंह बोले- मंगलयान और चंद्रयान लांच हो गए, लेकिन कांग्रेस का ‘राहुल यान’ लांच नहीं हो पाया
जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में परिवर्तन संकल्प यात्रा की शुरुआत करने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस देश में मंगलयान और चंद्रयान की सफल लाचिंग और लैंडिंग हो रही है, वहां कांग्रेस का ‘राहुल यान’ पिछले बीस साल से लांच नहीं हो पा रहा है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों और सेना की क्षमताओं, प्रतिभा पर कभी किसी को संदेह नहीं रहा। मैं मानता हूं कि 1998 में जो छलांग भारत ने परमाणु परीक्षण करके लगाई थी उसी तरह की लंबी छलांग 23 अगस्त 2023 को मिशन चंद्रयान 3 की सफलता के साथ एक बार फिर लगाई है।
भारत को उम्मीद की निगाह से देख रहे दूसरे देश
उन्होंने कहा कि दुनिया हैरान है कि बड़ी फिल्मों से भी कम बजट में भारत ने मंगलयान और चंद्रयान मिशन पूरा कर लिया। यह नए भारत की ताकत है, जो कहती है, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान। रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 9 साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने जो काम किया है, इससे केवल देशवासी ही नहीं दुनिया के बड़े-बड़े देश भी भारत को उम्मीद भरी निगाह से देख रहे हैं।