Bhopal दक्षिण पश्चिम सीट: नेताओं से सवाल.. क्या हुआ तेरा वादा…? पीसी की हालत पतली, संजीव का चुनाव लड़ना तय..!
भोपाल। भोपाल की प्रतिष्ठापूर्ण सीट दक्षिण पश्चिम में कांग्रेस और भाजपा दोनों की टिकटें विवाद में उलझी हुई हैं। कांग्रेस के पीसी शर्मा यहां से एमएलए हैं, लेकिन पिछले चुनाव में उन्होंने अपना आखिरी चुनाव कहकर लोगों से सहयोग लिया था। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने तो दावेदारी करने वाले नेता संजीव सक्सेना से ये तक कह दिया था कि इस पार पीसी को जिता दो, अगली बार तुम्हे टिकट देंगे। लेकिन इस बार पीसी में फिर ताल ठोक दो है।
पीसी ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया है, जबकि सर्वे।में पीसी शर्मा की जीत संदिग्ध बताई जा रही है। डेढ़ साल के कांग्रेस शासन काल काल के दौरान जिस तरह उनका व्यवहार बदला और उनके यहां दलाली शुरू हुई, उससे आम लोग नाराज हैं। वैसे भी पिछला चुनाव बीजेपी उम्मीदवार उमाशंकर गुप्ता के भारी विरोध के कारण पीसी जीते थे। इस बार उनके खिलाफ माहौल है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के ही संजीव सक्सेना ने भी ताल ठोक दी है। वो नेताओं से कह रहे हैं कि पिछले चुनाव में किया गया वायदा पूरा करें। संजीव लगातार कार्यक्रम भी कर रहे हैं इससे कांग्रेस का सर दर्द बढ़ा है। नेता पीसी को हरी झंडी देने में संकोच कर रहे हैं।
बीजेपी की हालत भी कांग्रेस जैसी ही है। हारने के बावजूद उमाशंकर मैदान में हैं। इस बार वे अपनी बेटी के लिए टिकट मांग रहे हैं। पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने भी इस बार यहां से टिकट मांगना शुरू।कर दिया है। वो एक बार मध्य से जीत चुके हैं। मध्य से ध्रुव नारायण को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बीडीए के अध्यक्ष सुनील पांडे और उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल लिली भी टिकट मांग रहे हैं। राहुल कोठारी ने तो बकायदा प्रचार शुरू कर दिया है। उनकी दिल्ली में अच्छी पैठ हो गई है, जिसके आधार पर वो मान रहे है कि उनका टिकट पक्का है।
फिलहाल दोनों पार्टियों में असमंजस की स्थिति है, लेकिन वर्तमान एमएलए पीसी शर्मा की राह आसान नहीं है। उनकी हालत पतली होने के बावजूद वो मैदान में उतर गए हैं, और संजीव तथा उनके साथी दिग्गी राजा सहित सभी नेताओं को उनका वायदा याद दिला रहे हैं। वे ये भी कह रहे हैं कि संजीव तो चुनाव लडेंगे, टिकट मिले या न मिले…!