MP: bjp में उम्मीदवारों का विरोध जारी, लांजी में प्रदर्शन, नारेबाजी…नहीं चलेगा-नहीं चलेगा टोपी वाला नहीं चलेगा
बालाघाट। भाजपा के केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व से नाराज नेता और कार्यकर्ता विरोध में खड़े होकर प्रत्याशी बदलने की आवाज बुलंद कर रहे हैं। जिसमें बालाघाट जिले की लांजी विधानसभा में पूर्व भाजपाई और वर्तमान आप नेता राजकुमार कर्राहे को टिकिट देना का विरोध एक महीने से लगातार जारी है।
यहां विधानसभा सीट पर राजकुमार कर्राहे की घोषणा के बाद से पूर्व विधायक रमेश भटेरे और उनके समर्थक, विभिन्न तरीके से विरोध में खड़े होकर प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे है। लांजी में घोषित प्रत्याशी के गलत निर्णय को वापस लेकर पूर्व विधायक रमेश भटेरे को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग को लेकर 20 सितंबर को हजारों की संख्या में समर्थक बाइक रैली से बालाघाट पहुंचे और भाजपा कार्यालय के सामने, भाजपा अध्यक्ष को लांजी-किरनापुर विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की भावना से केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराकर टिकिट के निर्णय को वापस लेकर पूर्व विधायक रमेश भटेरे को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की।
किरनापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं विधानसभा संयोजक राणा कल्याणसिंह ने कहा कि हम जिलाध्यक्ष के माध्यम से सर्वोच्च नेतृत्व को अपनी भावनाओं से अवगत कराने आये है, क्षेत्र में लगातार दो बार चुनाव हार जाने के बावजूद भाजपा को जिन विषम परिस्थिति में कार्यकर्ताओं को संबल देकर, संगठन मजबूती देकर खून पसीना देकर पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने जो काम किया है और एक-एक कार्यकर्ता के सुख-दुख में शामिल होकर उन्हें जिंदा रखा है। उसका नजर अंदाज कर नेतृत्व ने पार्टी की पीठ पर दस वर्षाे से छुरा भोंकने वाले व्यक्ति को लेकर बिना क्षेत्र के किसी नेता, पदाधिकारी या कार्यकर्तासे निरीक्षण और परीक्षण किए बिना आम आदमी पार्टी के नेता को लाकर प्रत्याशी घोषित कर दिया।
जिससे क्षेत्रीय नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश का माहौल है। वह सत्याग्रह के रूप में आज आग्रह करने आये है कि यदि किसी कारणवश उनसे गलतियां हो गई है तो वह उसे सुधार ले। लांजी से हजारों की संख्या में मोटर साइकिल रैली लेकर मुख्यालय में भाजपा कार्यालय के सामने केन्द्रीय और प्रदेश नेतृत्व के टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं का कहना है कि आप नेता को पार्टी के प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से कांग्रेस में हर्ष का माहौल है, कांग्रेस पूरी तरह से अपने जीत के प्रति आश्वस्त है। कांग्रेस जानती है कि भाजपा ने जिस प्रत्याशी को टिकट दी है, हम उसे आसानी से हरा सकते है। भटेरे समर्थकों ने कहा कि बूथ-बूथ काम करने का परिणाम है कि विपरीत हालत में लांजी में आज भाजपा की इतनी बड़ी टीम खड़ी है।