Political
पांढुर्णा को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू
भोपाल। रीवा जिले से विभाजित करके मऊगंज जिला बनने के बाद मध्यप्रदेश में अब 53 जिले हो गए हैं और 54वें जिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। घोषणा के अनुसार उज्जैन की नागदा तहसील को जिला बनाया जाना था परंतु उससे पहले छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्ना तहसील को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
पांढुर्ना जिला- दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा जिले की पांढुर्णा तहसील को जिला बनाने की घोषणा के 24 घंटे के अंदर जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू भी हो गई है। जिला बनाने को लेकर तमाम तरह की शासकीय प्रक्रियाएं भी तेज हो गई हैं। विभागीय अधिकारियों से 30 दिन के अंदर दावे-आपत्तियां मांगी गई हैं। साथ ही पांढुर्ना को जिला बनाने को लेकर सरकार की तरफ गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।