पहली बार अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि से चुनाव लड़ूंगा: प्रह्लाद सिंह पटेल
भोपाल। मैं पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा। मैं पार्टी के इस फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं। दूसरा, यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं पहली बार अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि से चुनाव लड़ूंगा। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि मैं अपना संकल्प दोहराता हूं कि 2023 में भी छिंदवाड़ा में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। यहीं उनकी भ्रष्टाचार की लंका ध्वस्त होगी।
प्रहलाद सिंह पटेल ने भोपाल प्रवास के दौरान औपचारिक-अनौपचारिक चर्चाएं की। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व का फैसला हमेशा ही हमारे लिए शिरोधार्य होता है। हमसे पूछा गया था कि आप कहां से लड़ेंगे, तो हमने कहा यदि जन्मभूमि से मिलता है तो बेहतर होगा, बाकी पार्टी जहां से आदेश देगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे। नरसिंहपुर से छोटे भाई जालम सिंह पटेल वर्तमान में विधायक हैं, क्या उनका टिकट काटा गया? इस पर उनका कहना था कि हमने स्वयं ही तय किया कि पार्टी का निर्देश है तो एक ही व्यक्ति परिवार से चुनाव लड़ेगा। छोटे भाई ने स्वयं ही यह प्रस्ताव रखा था।
श्री पटेल ने कहा कि केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के साथ ही पार्टी महासचिव को चुनाव लड़ाने का पार्टी नेतृत्व का फैसला यूं ही नहीं हो सकता। पार्टी अपनी रणनीति में परिवर्तन करती रहती है और यह परिवर्तन बेहतरी के लिए होता है, यह बार-बार साबित भी हुआ है। इस बार भी ऐसा ही होगा। हम यह चुनाव जीत रहे हैं। विपक्ष के लोग इस निर्णय पर कुछ भी टिप्पणी करें, लेकिन हम जानते हैं कि परिणाम भाजपा के पक्ष में ही होगा। जनता हमारे साथ है।