MP:CM मोहन यादव ऐसा क्यों बोले ऐसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी…? नामांतरण करवाना हो तो पहले कलेक्टर के बाप बन जाते थे पटवारी

भोपाल। राजगढ़ लोकसभा के चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री मोहन यादव अलग अंदाज में बोलते दिखे. CM ने मंच से कहा कि पटवारी पहले के समय कलेक्टर के बाप होते थे. नामांतरण के लिए किसानों को महीने-महीने चक्कर लगाने पड़ते थे. कलेक्टर की ऐसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी, हमने व्यवस्था ही बदल दी. अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण ऑनलाइन हो जाया करेंगे. पटवारी का रोल ही खत्म कर दिया।

रविवार को सीएम मोहन यादव राजगढ़ पहुंचे और बीजेपी के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान मंच से कार्यकर्ताओं संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव कहा, आपके इधर अब तो खेती बहुत अच्छी हो गई. सब तरफ डैम (बांध) बन रहे हैं. खेती के अंदर माहौल बन गया है. हम और आपको कोई कारण से जमीन का खरीदना बेचना हो, या परिवार में नामांतरण करना हो, तो नामांतरण करने के लिए पटवारी साहब के दे चक्कर, दे चक्कर… पटवारी समझता नहीं था, वो कलेक्टर का बाप बना जाता था. वह किसी के हाथ में नहीं आता था. ऐसी व्यवस्था की ऐसी की तैसी. हमने संशोधन कर दिया. भैया अब ये नहीं चलेगा. अब जैसे ही आप रजिस्ट्री करवाएंगे, वैसे ही ऑनलाइन आपकी रजिस्ट्री हो जाएगी. पटवारी का रोल ही खत्म करने का काम कर किया। 

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles