कौन हैं ये बुजुर्ग… जिन्होंने बिहार यात्रा पर निकल रहे राहुल गांधी को बीच सड़क ही रोक लिया

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू कर रहे हैं। इसके लिए वो रविवार सुबह पटना के लिए रवाना हुए। राहुल गांधी जैसे ही दिल्ली स्थित अपने आवास से बिहार जाने के लिए निकले तो अभी उनका काफिला सड़क पर पहुंचा ही था कि अजीब घटनाक्रम हुआ। एक बुजुर्ग ने उन्हें रुकने का इशारा किया। राहुल गांधी ने उन्हें जैसे ही देखा तुरंत ही अपना काफिला रोककर बुजुर्ग को अपने पास बुलाया और उनसे बात की। आखिर कौन हैं ये बुजुर्ग और उनकी बीच सड़क राहुल गांधी से क्या बात हुई, उसका खुलासा खुद उन्होंने ही किया।
राहुल गांधी से दिल्ली में बीच सड़क मुलाकात करने वाले बुजुर्ग का नाम करुणा प्रसाद मिश्रा है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि मैं मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित चुरहट विधानसभा का मतदाता हूं। उन्होंने बताया कि मेरा राहुल गांधी से आज का नहीं बहुत पुराना रिश्ता है। एक भारतीय नवयुवक ने जिस तरह से हिंदुस्तान में ऐसी यात्रा किया जो अद्वितीय थी महात्मा गांधी के बाद। इसलिए मेरी नैतिकता होती है कि हम भी उनको गाइड करें।





